1.राजस्थान प्रान्त के लिये सर्वप्रथम राजपूताना नाम किस विद्वान ने किस वर्ष में प्रयोग किया? ...

(a) जॉर्ज थॉमस:1800 ई. .

(b) कर्नल टॉड:1806 ई.

(c) फाह्यान : 633 ई

(d) मैक्समूलर:1815 ई. (a)



2."मिलिट्री मेमोयॉर्स ऑफ जॉर्ज थॉमस " पुस्तक के रचयिता का नाम बताइए -

(a) कन्हैया लाल सेठिया

(b) विलियम फ्रेंकलिन

(c) कर्नल टॉड

(d) शेक्सपीयर


3. राजस्थान को कितने भौतिक विभागों में विभाजित किया जा सकता है?

(a) 2

(b) 8

(c) 4

(d) 9

4. निम्न में से कौनसी रेखा राजस्थान से गुजरती है ?

(a) मकर रेखा

(b) कर्क रेखा

(c) 70° पूर्वी देशांतर रेखा

(d) (b) एवं (c) दोनों


5. राजस्थान को 7 कमिश्नरी संभागों में विभाजित किया गया है, उनके नाम हैं-

भरतपुर

(a) जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर,

(b) जयपुर, गंगानगर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर

(c) बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, जयपुर.

(d) जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, अलवर, अजमेर, जयपुर


6. राजस्थान के कुल कितने जिले ऐसे हैं, जिनकी सीमा किसी न किसी दूसरे राज्य को स्पर्श करती है ?

(a) 21

(b) 28

(c) 23

(d) 13


7. "राजस्थान दिवस " प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?

(a) 1 नवम्बर

(b) 30 मार्च

(c) 26 जनवरी

(d) 18 मार्च (b) पाकिस्तान का निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान की पश्चिमी सीमा को नहीं छूता है ?

(a) उमरकोट

(c) कराची

9.

नाम से जाना जाता था?

(b) रहीमयार खान

(d) बहावलपुर

(c)


प्राचीन समय में सिरोही एवं आबू के आसपास का क्षेत्र किस

(a) आर्बुद

(c) (a) व (b) दोनों

(b) चन्द्रावती

(d) शूरसेन


10. मालवा के पठार से लगता हुआ राजस्थान का भौतिक भाग है-


(a) पूर्वी मैदानी क्षेत्र

(b) दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश

(c) मध्यवर्ती पहाड़ी क्षेत्र

(d) उत्तर-पश्चिमी शुष्क क्षेत्र (b)


11. चम्बल व उसकी सहायक नदियों के जल से राज्य का कौनसा भू-भाग सिंचित है?

(a) मध्यवर्ती पर्वतीय प्रदेश (c) दक्षिण-पूर्वी पठारी क्षेत्र

(b) दक्षिण-पश्चिमी पर्वती क्षेत्र

(d) उत्तरी-पूर्वी मैदानी भाग (c)


12. राजस्थान राज्य के कुल क्षेत्रफल तथा कुल जनसंख्या को कौन सा जिला लगभग एक समान प्रतिशत अंश में रखता है?

(a) बांसवाड़ा

(b) चुरू

(c) सीकर

(d) सिरोही


Get PDF